CG Balod Teacher Bharti: बालोद में ‘‘संगवारी गुरुजी’’ पदों के लिए करे आवेदन, अंतिम तिथि नजदीक

CG Balod Teacher Bharti 2025: यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है और रोजगार की तलाश कर रहे है तो आपके लिए सुनहरा अवसर निकल कर सामने आया हुवा है। बालोद जिले (Balod District) में विभिन्न शासकीय हाई/हायर सेकेंडरी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा ‘संगवारी गुरुजी’ (Sangwari Guruji Bharti) के लिए आवेदन मंगाए गए है। यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो ये अवसर आपके लिए है , इसके लिए आवेदन दिनांक 01.08.2025 को सायं 04:00 बजे निर्धारित किया गया है।

विद्यालयों का विवरण (Government Schools in Chhattisgarh)

क्रमांकविद्यालय का नामविषयरिक्त पद
1पोंडीहिंदी1
2गाड़ासरारअंग्रेजी1
3केरेगांवगणित1
4ताँताबोदवाणिज्य1
5बुडेनीजीव विज्ञान1
6अमालेगणित1
7झलमलागणित1
8करनपुरगणित1
9करवाहीगणित1
10भानसोजगणित1
11चिखलकट्टागणित1
12टेंगनगुड़ागणित1
13हल्लुवाभाठागणित1
14हाटकचागणित1
15मड़ाईगणित1
16ग्रामढोकड़ागणित1
17गोंड़ाडीहगणित1
18पसेरागणित1
19कोसरंगीगणित1
20छुरियागणित1
21खुंदनीगणित1
22गोड़बिरागणित1
23भेंडरीगणित1
24रेंगाकठेरागणित1
25गातापारगणित1
26मोहंदीगणित1
27कुसूमकसागणित1
28कोनाभाटगणित1
29कोपेडीहगणित1
30कुम्हारीगणित1
31रेंगाखारगणित1
32धौराभाठागणित1
33ओरैयागणित1
कुल योग -33

शासकीय प्राथमिक शाला

क्रमांकविकासखंडशाला का नामसंख्या
1डौंडीशा. प्रा. शाला टिवर6
2डौंडीशा. प्रा. शाला केशरवाही क्र.011
3डौंडीशा. कन्या प्रा. शाला सिरकोट नवा पारा2
4डौंडीशा. प्रा. शाला गुधियारी1
5डौंडीशा. प्रा. शाला गुदुमपार1
6डौंडीशा. प्रा. शाला देवरीटोला1
7डौंडीशा. प्रा. शाला बघनदी1
8डौंडीशा. प्रा. शाला भैंसामुंडी1
9डौंडीशा. प्रा. शाला खरखरटोला1
10डौंडीशा. प्रा. शाला उस्करी1
11डौंडीशा. प्रा. शाला गायतापार1
कुल योग -12

व्याख्याता पद के अनुरूप निर्धारित अर्हताए

क्रमविषयप्रतिमाह मानदेयनियुक्ति योग्यता
1हिंदी₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
2संस्कृत₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
3अंग्रेजी₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
4गणित₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
5सामाजिक विज्ञान (इतिहास)₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
6सामाजिक विज्ञान (भूगोल)₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूगोल विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
7सामाजिक विज्ञान (राजनीति विज्ञान)₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
8जीवविज्ञान₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
9रसायन₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड.
10राजनीति विज्ञान / इतिहास₹20000/-राजनीति विज्ञान / इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड., सामाजिक विज्ञान के अन्य उपविषय (अर्थशास्त्र / समाजशास्त्र / मानव विज्ञान) में स्नातकोत्तर उपाधि भी मान्य होगी।
11.भूगोल / अर्थशास्त्र₹20000/-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि एवं बी.एड. (भूगोल / अर्थशास्त्र / राजनीति विज्ञान / समाजशास्त्र / मानवशास्त्र / वाणिज्य / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन मुख्य विषय के रूप में मान्य हैं)

सहायक शिक्षक पद के अनुरूप अर्हताए

क्रमविषयप्रतिमाह मानदेयनियुक्ति योग्यता
12संजोरी गुरुजी हेतु सहायक शिक्षक पद के अनुसार अर्हता₹15000/-मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण एवं डी.एल.एड. / बी.एल.एड. तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण

प्रावीण्य सूची का निर्धारण

1. हाई / हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए: प्रार्थियों के अंकों की गणना निम्नानुसार की जाएगी –

  • हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्राप्त अंकों का 20%
  • स्नातक (Graduation) में प्राप्त अंकों का 30%
  • स्नातकोत्तर (Post Graduation) में प्राप्त अंकों का 50%

इस प्रकार कुल प्राप्तांक 100 अंकों के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे।

2. प्राथमिक शाला के लिए: प्राथमिक शिक्षक पद हेतु अंकों की गणना इस प्रकार होगी –

  • हाई स्कूल (10वीं) के अंकों का 40%
  • हायर सेकेंडरी (12वीं) के अंकों का 60%

यह भी कुल 100 अंकों के आधार पर तय किया जाएगा।

संगवारी गुरुजी आवेदन फॉर्म

इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 01.08.2025 को सायं 04:00 बजे तक संबंधित विद्यालय में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

विवरणलिंक
विभागीय विज्ञापनDownload New
विभागीय लिंकClick here
व्हाट्सएप चैनल लिंकClick here

Leave a Comment

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े